रेलवे ने 10 नई 'सेवा ट्रेनों' की शरूआत की है। इसकी शुरूआत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से शामली चलने वाली ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर की। रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि इन 10 ट्रेनों में से 5 ट्रेनें रोजाना चलेंगी, वहीं बाकी 5 ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएंगी। आपको बता दें कि ये सेवा ट्रेनें छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने का काम करेंगी।
इन रूटों पर चलेंगी ट्रेन
इन रूटों पर 7 दिन चलेंगी सेवा ट्रेनें
रेलवे ने डेली सेवा एक्सप्रेस ट्रेनों को दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन, मुरुकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़, कोटा से झलवर सिटी, कोयम्बटूर से पलानी तक के लिए शुरू किया गया है।
- मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से शामली चलने वाली सेवा सर्विस ट्रेन शुरू करेंगे। इसके साथ ही रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत करेंगे।
6 दिन के लिए इन रूटों पर चलेंगी सेवा ट्रेनें
इसके अलावा जिन ट्रेनों को सप्ताह में 6 दिनों के लिए चलाया जाएगा वो ट्रेनें वडनगर से मेहसाणा, असरवा से हिम्मतनगर, करूर से सेलम, यशवंतपुर से टुमकुर और कोयम्बटूर से पोलाच्ची के लिए चलेंगी।