बेंगलुरु की बाइक रेंटल कंपनी बाउंस (BOUNCE) आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर में भी किराए से इलेक्ट्रिकल स्कूटर उपलब्ध कराएगी। यह बात बाउंस ने दिल्ली के एयरोसिटी में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2019 में अपने उत्पादों की पेशकश के दौरान कही। बाउंस के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस सेवा के तहत कोई भी व्यक्ति किराए पर स्कूटर ले सकेगा।
ऐप के जरिए मिलेगी सुविधा
ओटीपी एंटर करने के बाद ही स्टार्ट होगा स्कूटर
कंपनी के अनुसार यह सुविधा पूरी तरह से कैब सेवा होगी, लेकिन इसकी संचालन पूरी तरह से एक ऐप के जरिए होगा।
- आप ऐप पर जानकारी लेकर कहीं से भी यह स्कूटर किराए पर ले सकेंगे और यात्रा खत्म करने के बाद वहीं छोड़ सकेंगे। ऐप पर स्कूटर की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
- जब आप एप पर स्कूटर की बुकिंग करेंगे तो आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा। स्कूटर के पास पहुंचने के बाद आपको यह ओटीपी एंटर करना होगा।
- इस ओटीपी को एंटर करने के बाद ही स्कूटर स्टार्ट हो पाएगा। इस स्कूटर में क्वालकॉम चिपसेट लगाया गया है जो क्वालकॉम प्रोसेसर से अपडेट होगा।
कितना देना होगा किराया?
बाउंस के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसके चलाने का खर्च 5 रुपए किलोमीटर या 50 पैसा प्रति मिनट होगा। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी।
- उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस सेवा को शुरू करने के लिए आवेदन कर दिया है। बस अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अनुमति मिलते ही इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।
- कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि अभी हम बेंगलुरु में यह सेवा प्रदान कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो स्टेशन पर इनके पिकअप और ड्रॉप आउट प्वाइंट बनाए जा सकते हैं।